Here You Can Find out Diwali Shayari in Hindi for Girlfriend – Boyfriend, Love, Wife- Husband. If You Like to Prove your Love in this Diwali Then Check and Find out the Perfect Diwali Status For a Girlfriend or Wife. And Share With Your Lovable Person Also Send this Article to Your friend.
Happy Diwali Love Shayari For Girlfriend & Boyfriend With Image
अगर आप भी अपने पार्टनर को कुछ खास महसूस करना चाहते है तो इस दिवाली के मोके को मत जाने देना। इस दिवाली के त्योवहार पर उसके साथ टाइम बिताये, दिवाली के हॉलिडे में कुछ बहार घूमने ले जाये, दीवालीकी शॉपिंग के लिए जाये इन सबके बाद आता है दिवाली का दिन, उस दिन खूबसूरत सन्देश भेजे ताकि वो खुद को स्पेशल महसूस करें क्योकि प्यार के बिना जीवन फीका है।
आप इस पेज में सबसे बेहतरीन शायरी के समूह दिया है जो आप के लिए फायदे मंद है जिसमे Happy Diwali Shayari For Love, Diwali Status For Girlfriend & Boyfirend Also Mentioned Special Diwali Wishes For Wife and Husband. We have also provided Happy Diwali Quotes With Images For Wife, and GF so that you do not have to worry much.
Happy Diwali Love Shayari For Love
इस बार दिवाली मनायेंगे इक-दूजे के साथ,
इश्क़ का चिराग जलायेंगे पकड़ कर तुम्हारा हाथ.
हैप्पी दिवाली
याद आता है आपका दिलकश मुस्कुराना,
कोई बात बुरी लगी हो तो दिल से मिटाना,
हम आपका इस दिवाली करेंगे इंतज़ार,
आकर बस एक दिया मेरे साथ भी जलाना.
दिवाली हो खुशियों वाली तुम्हारी, और ये खुशियाँ हो प्यारी प्यारी.
एक दीया मेरे नाम का जला लेनाअगर तुम्हे याद आये हमारी…
दीपावली की शुभकामनाएं
Diwali Status Shayari For Girlfriend
जैसे दीये-बाती का रिश्ता होता है,
वैसा ही रिश्ता हम भी बना लेते हैं,
बन जाए इक-दूजे के लिए
और ये दिवाली खुशियों से सजा लेते हैं.
तुम्हारे संग ही मनायेंगे दिवाली,
तुम्हारे बिना हर रात है काली,
तुम बिन ये दिल उदास रहता है.
तुम हो साथ तो चेहरे पर है खुशियों की लाली,
हैप्पी दिवाली लव शायरी
दिवाली शाम तेरे इंतजार रहेगा,
मेरा दिल बेकरार रहेगा,
देख लू बस तुम को,
तभी त्यौहार मेरा दीवाली का त्यौहार रहेगा.
HAPPY DIWALI 2021
देख तुम्हारी आँखों में,
हर ख़ुशी भुला देने का दिल करता है,
बस सिमट के तुम्हारी बाहों में
दीपक की भांति जगमगाने का मन करता है.
Happy Diwali For Boyfriend in Hindi
इक दीया दिवाली पर मोहब्बत के नाम का जलाएंगे,
जिन्दगी ने जो दी है खुशियाँ उसे जी भर के मनाएंगे,,
मुद्दतों बाद आज हम मिले हैं आप से कुछ इस तरह
सारे गमों को भुलाकर हम तुम में खो जायेंगे.
जितनी होती है रंगोली में रंग,
उतनी ही भर जाए रंग तुम्हारी जिन्दगी में.
तुम बिन ये रातें है सिर्फ़ काली,
तुम आ जाओ तो ये रातें बन जाए दिवाली.
MISS YOU LOVE – HAPPY DIWALI
Diwali Love Status in English For Insta & FB
WHEN YOU ARE THERE WITH ME,
EACH AND EVERY DAY IS AS BRIGHT AS DIWALI
I WISH WE ARE ALWAYS TOGETHER AND ALWAYS BLESSED
LOVELY WISHES TO MY DARLING ON THE OCCASION OF DIWALI.
HAPPY DIWALI
I’M YOURS AND YOU’RE MINE,
LOOK AT THE BEAUTIFUL DIYAS SHINE,
I WANT YOU TO BE FOREVER IN MY LIFE,
HAPPY DIWALI 2021 MY LOVELY SWEETHEART!
TO MY SWEET BOYFRIEND,
HAPPY DIWALI 2021 WISHES FOR YOU.
I HOPE YOU ARE ENJOYING THE FESTIVAL
WELL BY LIGHTING FIREWORKS AND WOULD
JOIN YOU IN THE CELEBRATION TOMORROW.
HAPPY DEEPAVALI MY LOVE
Happy Diwali Sayari For Wife in Hindi
दिवाली का त्यौहार लाता है खुशिया अपार,
दिलवर का दीदार बढ़ा देता है दिलों में प्यार.
हैप्पी दिवाली
मेरे दिवाली की रौशनी तुम हो,
इस रौशनी की लड़ी तुम हो
मेरे दिवाली की फ़ुलझड़ी तुम हो,
ऐसा लगता है सामने खड़ी तुम हो.
I LOVE YOU
दिवाली कुछ इस तरह से मनाएं,
आपकी सारी मुराद पूरी हो जाएं,
खुशियों से तुम्हारा चेहरा खिल जाएं,
और तुम्हें देख कर हम खुश हो जाएं.
हैप्पी दिवाली 2021
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं
HAPPY DIWALI MY SWEATHEART
Happy Diwali Sayari For Husband
ये दीवाली तुम्हारी कुछ ऐसी हो,
कि तुम्हारी सारी मुराद पूरी हो जाये
बस तुम खुश हो जाओ
और हम तुम्हे देख कर खुश हो जाये..
हैप्पी दीवाली!!
दीवाली शाम तेरा इंतज़ार रहेगा,
मा दिल बेक़रार रहेगा.
देखलू बस तुम को
तभी त्यौहार मेरा दीवाली का त्यौहार रहेगा..
खुशी और खुशिया होंगी,
इस दीवाली को हम मनायेगे तेरे प्यार में.
तुम बस आ जाना जल्दी,
हम दीया जालायेगे तेरे इंतज़ार में.
- Best Collection of Happy Diwali Wishes For Whatsapp Status 2022
- 99+ दिवाली शायरी – Diwali Shayari in Hindi 2022
- Diwali Shayari For Indian Army Soldiers in Hindi & Images